BAU के 81 छात्रों ने नेट में लहराया परचम
![चित्र](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhJipD5NUMkiEn8hq1alBmRu7FtGP6tXnlIyHcxfw6kgJ6qYuvqMlt3991j73UAOqRh_VtLTTVqZ3tIlIhuoMRyyXezmDtWvitlutBbwu77WDZcfBowNuDDHls-q8NZ332qO21mz0MDRjpFu9ri0M0y0MLP_OwGvYXqX_yC5alCnurSgMkUYvG_0afLYnvW/s320/3267981_HYP_0_FEATUREScreenshot_20230727_200205_Gallery.jpg)
कृषि विश्वविद्यालय सबौर में बेहतर एकेडमिक माहौल का नतीजा अब दिखने लगा है. जहां विगत वर्षों में 25 से 30 छात्र आईसीआर और यूजीसी नेट में सफल हो पाते थे, वहीं इस वर्ष के लिए जारी परिणाम शनदार नतीजा लेकर आया है. आईसीआर और यूजीसी नेट के परीक्षा परिणाम में बीएयू के अधीन महाविद्यालयों से 81 छात्रों ने जेआरएफ और नेट क्वालीफाई किया. जबकि 2022 में 25 और 2021 में सिर्फ 33 छात्रों ने सफलता पाई थी. सभी चयनित छात्रों को बधाई दी गई है. कुल सफल 81 छात्रों में से सर्वाधिक हार्टिकल्चर (वेजिटेबल) से 29 छात्रों ने परचम लहराया है. वहीँ प्लांट पैथोलोजी से 14 छात्रों ने सफलता पाई है. नेट में छात्रों की सफलता किसी भी विश्वविद्यालय की गुणवत्तापूर्ण अध्ययन और अध्यापन का मानक माना जाता है. अतः बिहार कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों का नेट में बड़ी संख्या में सफल होना गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक माहौल को दर्शाता है. विश्वविद्याल कुलपति डॉ डी.आर.सिंह इस सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए बोले कि विश्वविद्यालय में बेहतर होते एकेडमिक माहौल ने छात्रों में अध्ययन के प्रति आकर्षण को बढाया है. छात्रों के इस सफलता से विश्वविद्यालय की र...