संदेश

बॉलीवुड लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ऑस्कर की दौड़ में बिहार की इस बेटी की फिल्म, खिताब से महज दो कदम दूर।

चित्र
 फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वालों का सबसे बड़ा सपना होता है ऑस्कर अवार्ड जीतना. ये हर किसी के किस्मत में नहीं होती, भारत के कुछ चुनिंदा अभिनेता या इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को ही ये अवार्ड से नाम जुड़ा है. ऑस्कर अवार्ड से नाम जुड़ना भी अपने आप में बड़ी उपलब्धि मानी जाती है, ऐसे में बिहार के मुजफ्फरपुर की बेटी फलक खान इसको लेकर चर्चा में हैं. दरअसल मुजफ्फरपुर की बेटी फलक खान अभिनीत फिल्म ‘चंपारण मटन’ ऑस्कर की दौड़ में शामिल हुई है. फिल्म ऑस्कर के स्टूडेंट एकेडमी अवार्ड 2023 के सेमीफाइनल राउंड में पहुंच गई है. स्टूडेंट एकेडमी अवार्ड फिल्म प्रशिक्षण संस्थानों और विश्वविद्यालयों से फिल्म बनाना पढ़ रहे छात्रों की फिल्मों को दिया जाता है. यह ऑस्कर की ही शाखा है. यह अवार्ड 1972 से दिए जा रहे हैं. इस बार इस अवार्ड के लिए दुनिया भर के फिल्म प्रशिक्षण संस्थानों की 1700 से अधिक फिल्मों का नामांकन हुआ था, जिसमें चम्पारण मटन भी शामिल है. इसका निर्देशन फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे के रंजन कुमार ने किया है.

अक्षय कुमार की "OMG 2" के समर्थन में क्या बोले सदगुरु जग्गी वासुदेव

चित्र
अक्षय कुमार की फिल्म 'OMG 2' , 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है, इसे लेकर सदगुरु जग्गी वासुदेव ने कहा है कि फिल्म को 12A सर्टिफिकेट के साथ पास किया गया है। इसपर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है, और ट्वीट किया, " A सर्टिफिकेट में टीनेजर्स को भी शामिल किया जाना चाहिए, ह्यूमन बायोलॉजी को समझना और किसी व्यक्ति की जैविक जरूरतों के बारे में जिम्मेदार तरीके से बताना अच्छा है। ये एक ऐसे राष्ट्र के निर्माण में सहयोग करेगा जिसमें लोग निष्पक्ष होंगे जो उचित होगा। " 

गदर 2 से हट सकता है "हर हर महादेव" और "शिव तांडव"

चित्र
11 अगस्त को रिलीज हो रही जी गदर 2 के ट्रायल में फिल्म सेंसर बोर्ड ने दिए कुछ सीन हटाने के निर्देश, सूत्रों के मुताबिक फिल्म से दो गानों को हटाने के निर्देश बोर्ड द्वारा दिए हैं, जो कि हैं हर हर महादेव और शिव तांडव, फिल्म को लेकर अभी से इतनी उत्सुक है जनता। बाकी क्या होगा 11 अगस्त को, फिल्म की रिलीज के पहले दिन, इसके लिए तो इंतजार ही करना पड़ेगा।