गदर 2 से हट सकता है "हर हर महादेव" और "शिव तांडव"
11 अगस्त को रिलीज हो रही जी गदर 2 के ट्रायल में फिल्म सेंसर बोर्ड ने दिए कुछ सीन हटाने के निर्देश, सूत्रों के मुताबिक फिल्म से दो गानों को हटाने के निर्देश बोर्ड द्वारा दिए हैं, जो कि हैं हर हर महादेव और शिव तांडव, फिल्म को लेकर अभी से इतनी उत्सुक है जनता। बाकी क्या होगा 11 अगस्त को, फिल्म की रिलीज के पहले दिन, इसके लिए तो इंतजार ही करना पड़ेगा।