संदेश

दिल्ली लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कल गठबंधन का नाम भारत हो जाए, तो क्या फिर नाम बदल कर बीजेपी करवा देंगे

चित्र
इंडिया vs भारत के हंगामे को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी बोले भाजपा के खिलाफ, गद्दारी करार देते हुए कहा कि इंडिया नाम का एक गठबंधन है, अगर किसी पार्टी का गठबंधन बन जाता है तो क्या देश का नाम बदल देंगे? कल गठबंधन का नाम भारत हो गया तो देश का नाम BJP रखेंगे? इसके साथ ही वह एक भाषण में पीएम मोदी की स्कीम वन नेशन वन इलेक्शन के ऊपर भी बोले और कहा की मैं वन नेशन वन इलेक्शन नहीं वन नेशन 20 इलेक्शन देश में चाहूंगा। सीएम केजरीवाल की ही तरह विपक्ष और भी नेता इस मुद्दे पर बोले और इंडिया का नाम भारत रखे जाने पर अपने अपने तर्क प्रस्तुत किए। वही एनडीए यानी भाजपा के कई नेताओं ने इंडिया शब्द पर आपत्ति जताई, और उसे हटाने का समर्थन दिया।

बीच सड़क पर दिल्ली में एक शख्स की चाकू गोदकर हत्या

चित्र
दिल्ली में बीच सड़क पर एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई, इस मामले का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में एक युवक, यूसुफ नामक शख्स पर चाकू से वार करता हुआ नजर आ रहा है। साथ ही वीडियो में वहां मौजूद और भी लोग दिखाई दे रहे हैं, जिन्होंने देखकर भी उस शख्स को बचाने की कोशिश भी नहीं की। कुछ लोग बाद में आते हुए नजर भी आए हैं, जो कि उस हत्यारे को पीटते हुए देखे गए थे... लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।