कल गठबंधन का नाम भारत हो जाए, तो क्या फिर नाम बदल कर बीजेपी करवा देंगे
इंडिया vs भारत के हंगामे को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी बोले भाजपा के खिलाफ, गद्दारी करार देते हुए कहा कि इंडिया नाम का एक गठबंधन है, अगर किसी पार्टी का गठबंधन बन जाता है तो क्या देश का नाम बदल देंगे?
कल गठबंधन का नाम भारत हो गया तो देश का नाम BJP रखेंगे? इसके साथ ही वह एक भाषण में पीएम मोदी की स्कीम वन नेशन वन इलेक्शन के ऊपर भी बोले और कहा की मैं वन नेशन वन इलेक्शन नहीं वन नेशन 20 इलेक्शन देश में चाहूंगा।
सीएम केजरीवाल की ही तरह विपक्ष और भी नेता इस मुद्दे पर बोले और इंडिया का नाम भारत रखे जाने पर अपने अपने तर्क प्रस्तुत किए। वही एनडीए यानी भाजपा के कई नेताओं ने इंडिया शब्द पर आपत्ति जताई, और उसे हटाने का समर्थन दिया।