अक्षय कुमार की "OMG 2" के समर्थन में क्या बोले सदगुरु जग्गी वासुदेव


अक्षय कुमार की फिल्म 'OMG 2' , 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है, इसे लेकर सदगुरु जग्गी वासुदेव ने कहा है कि फिल्म को 12A सर्टिफिकेट के साथ पास किया गया है। इसपर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है, और ट्वीट किया, " A सर्टिफिकेट में टीनेजर्स को भी शामिल किया जाना चाहिए, ह्यूमन बायोलॉजी को समझना और किसी व्यक्ति की जैविक जरूरतों के बारे में जिम्मेदार तरीके से बताना अच्छा है। ये एक ऐसे राष्ट्र के निर्माण में सहयोग करेगा जिसमें लोग निष्पक्ष होंगे जो उचित होगा। "