महाराष्ट्र समेत 4 राज्यों में भारी बारिश का रेड एलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्‍ली-एनसीआर सहित पूरे उत्‍तर भारत में अगले तीन दिन तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. आईएमडी ने भविष्यवाणी की है कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिनों में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. नोएडा-गाजियाबाद के कुछ क्षेत्रों में हिंडन नदी का जलस्‍तर बढ़ने के कारण बाढ़ जैसे हालात हैं. उधर, अगले दो दिनों में कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे क्षेत्रों में अत्यधिक वर्षा की चेतावनी जारी की गई है. महाराष्‍ट्र और उसकी राजधानी मुंबई के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. स्‍कूल और कॉलेज को बंद कर दिया गया है.