यूपी के बरेली में हुआ दंगा, बाबा के नाम पर गया रुक
बरेली उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में कई बार हिंदू मुस्लिम पक्ष के बीच में कई बार दंगे हो चुके हैं, हालांकि ये वही बरेली है जहां हर साल हिंदू और मुस्लिम मिलकर शांति के साथ त्योहार मनाते हैं। मुस्लिम लोग यहां पर पिछले साल कांवड़ियों पर फूल भी बरसाते दिखाई दिए थे। लेकिन आज सोशल मीडिया के एक पोस्ट पर बच्चों के कॉमेंट की वजह से इनमें दंगा हो गया। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने जनता को संभाला और दंगे को शांत करा दिया। क्षेत्र के CO ने दोनों पक्षों को समझाया, और उन्हें बताया की आप सबको शांति से और प्रेम के साथ रहना चाहिए हमेशा की तरह, और आप लोग जानते ही हैं कि अभी योगी जी क्या एक्शन ले सकते हैं।
काफी लोग इसे राजनीति बता रहे हैं, क्योंकि 2024 के चुनाव जो आने वाले हैं, और उसमें ये दंगा वोट बांटने का काम करेगा।
अभी जल्दी में ही बरेली में एक और दंगा हो चुका था, जो कि कांवड़ियों पर पत्थर बरसाने के कारण हो गया था, और कांवड़ियों पर लाठीचार्ज के आदेश की वजह से जिले के एसएसपी को सस्पेंड भी कर दिया गया था।