पाकिस्तानी सेना ने दिए पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को दो विकल्प

पाकिस्तान पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जो की अभी जेल में बंद हैं, उनकी मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रहीं हैं। पाकिस्तान की सेना ने इमरान खान को दो विकल्प दिए हैं, सेना ने कहा कि या तो राजनीति छोड़ दो या फिर मौत की सजा के लिए तैयार रहो। फिलहाल तो अभी इमरान खान अटक जेल में बंद हैं, क्योंकि उन्हें तोशीखाना मामले में तीन साल की सजा हुई थी और साथ ही 5 साल के लिए चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाया गया था।