नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल रचा इतिहास
बुडापेस्ट में हो रही विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में रचा इतिहास, 88.17 मी. दूर भाला फेंक पहले स्थान पर रहे और जीता स्वर्ण पदक। ये इनके इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। इसके साथ ही नीरज चोपड़ा, विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक लाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। जीत के बाद उन्होंने कहा कि ये मेडल सिर्फ मेरा नहीं भारत का मेडल है। आपकी उपलब्धि पर देश गौरवान्वित है।