राजस्थान में विरोध प्रदर्शन में गधों को खिलाए जा रहे गुलाबजामुन
राजस्थान के जयपुर में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ हो रहे एक विरोध प्रदर्शन में गधों को गुलाबजामुन खिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। राष्ट्रीय वीर गुर्जर सेना की प्रदेश अध्यक्ष अंचल अवाना की अगुवाई में ये हुआ, जिसकी चर्चा सारे प्रदेश में हो रही है। चांदपोल में स्थित हनुमान मंदिर के आगे ये विरोध प्रदर्शन किया गया, और ये सब कांग्रेस के भ्रष्टाचार के बारे में दिखाया जा रहा है।
अंचल अवाना के कहा, " भ्रष्टाचारी जमकर रिश्वत खा रहे हैं, सरकार में भ्रष्टाचार गधों को गुलाबजामुन खिलाने जैसा है। "