कैलिफोर्निया और मैक्सिको की ओर बढ़ रहा हिलेरी चक्रवात तूफान
अमेरिका कैलिफोर्निया और मैक्सिको की ओर बढ़ रहा है हिलेरी चक्रवात तूफान, टूट सकता है पिछले 84 साल का रिकॉर्ड।
अगले कुछ दिनों में अमेरिका के कैलिफोर्निया और मेक्सिको में हिलेरी चक्रवात तबाही मचाने वाला है। इस चक्रवात को विशेषज्ञों ने चार श्रेणी में बांटा हुआ है। जानकारी के मुताबिक अमेरिका के 3 राज्य कैलिफोर्निया एरिजोना और नेवादा में एक दिन में ही इतनी बारिश होने की संभावना है जितनी एक साल में होती है। हालांकि सभी राज्यों ने इससे लड़ने की तैयारी कर ली है।