चुनाव आयोग (EC) ने सचिन तेंदुलकर को बनाया आइकन यूथ, चुनाव में युवाओं की भागेदारी बड़ाने की कोशिश
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने अपना नेशनल आईकन बनाया है। लोकसभा चुनाव से पहले सचिन तेंदुलकर को भारतीय चुनाव आयोग का नेशनल आईकन बनाने का बड़ा फैसला लिया गया है। चुनाव आयोग सचिन तेंदुलकर को अपना नेशनल आईकन बनाकर चुनाव में युवा लोगों की भागीदारी बढ़ाने पर काम कर रही है। दिल्ली में आकाशवाणी के रंग भवन में चुनाव आयोग के साथ सचिन तेंदुलकर एक समझौता ज्ञापन पर साइन करेंगे, जो ज्ञापन अगले 3 सालों के लिए होगा। दरअसल, भारतीय चुनाव आयोग की कोशिश है कि लोकसभा चुनाव 2024 में युवाओं की भागीदारी अधिक से अधिक बढ़ाई जाए. इस दिशा में सचिन तेंदुलकर को नेशनल आइकन बनाने का फैसला बेहद अहम साबित हो सकता है।