INDIA गठबंधन का अगली बैठक में होगा एक झंडा तय


I.N.D.I.A. गठबंधन की मुंबई में होने वाली बैठक के एजेंडे में गठबंधन का एक झंडा तय करना भी शामिल है। गठबंधन के झंडे के रूप में चक्र को हटाकर तिरंगा झंडा भी स्वीकार किया जा सकता है। इस बैठक के बाद सितंबर से देशभर में गठबंधन की साझा रैलियां शुरू हो जाएंगी, जिसमें 6-7 प्रमुख नेता और सीएम आदि शामिल होंगे।
रैलियों, सभाओं और प्रचार के मौंको पर गठबंधन के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यक्तिगत हमले नहीं करेंगें बल्कि बीजेपी सरकार की नीतियों, जातिगत गणना, महंगाई, बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरेंगें। जिससे की उन्हें आने वाले लोकसभा चुनाव में फायदा हो, और इस गठबंधन का चेहरा 2024 में प्रधानमंत्री बने।