विश्व कप के लिए भारतीय टीम के 15 खिलाड़ियों का हुआ एलान
वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है, रोहित शर्मा की कप्तानी में 15 सदस्यीय 5 अक्टूबर से घर में होने वाले टूर्नामेंट में दमखम दिखाएगी. चोट के बाद वापसी करने वाले केएल राहुल से लेकर श्रेयस अय्यर तक टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। इन प्लेयर्स को टीम में मिली जगह:
• रोहित शर्मा (कप्तान)
• हार्दिक पांड्या (उप कप्तान)
• शुभमान गिल
• विराट कोहली
• श्रेयस अय्यर
• ईशान किशन
• के एल राहुल
• सूर्य कुमार यादव
• रविन्द्र जडेजा
• अक्षर पटेल
• शार्दुल ठाकुर
• जसप्रीत बुमराह
• मोहम्मद शामी
• मोहम्मद शिराज
• कुलदीप यादव