बर्लिन में जल्द ही बनेगा एक विशाल हिंदू मंदिर, लगभग पूरा हुआ काम।
जर्मनी की राजधानी बर्लिन में इस बार दीपावली पर हिंदुओं को एक बड़ा तोहफा मिलने वाला है, बर्लिन में सबसे बड़े मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण होने वाला है। 20 साल से बन रहे इस मंदिर को, जिसका काम अब लगभग पूरा होने वाला है। इसे भक्तों के लिए दीपावली तक खोल दिया जाएगा। मंदिर का ढांचा पूरी तरह से तैयार हो चुका है, अब बस मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का कार्य बाकी रह गया है।
मंदिर के दिव्य उद्घाटन की तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी हैं। इस मंदिर को बनवाने में मुख्य भूमिका 70 वर्षीय विल्वनाथन कृष्णमूर्ति की रही है, जो कि लगभग 50 वर्षों से बर्लिन में रह रहे हैं। उनका तभी से सपना था कि वहां पर हिंदुओं के लिए एक मंदिर बने और इसके निर्माण के लिए उन्होंने एसोसिएशन भी बनाई।