इंडिया बनाम भारत के मुद्दे पर अब बोले वीरेंद्र सहवाग


इंडिया बनाम भारत के मुद्दे पर अब वीरेंद्र सहवाग भी बोले, टीम इंडिया के खिलाड़ियों का चयन हो चुका है और सहवाग ने बोला कि टीम इंडिया के जर्सी पर इंडिया के बदले लिखा जाए टीम भारत। 
वीरेंद्र सहवाग ने कहा: मैंने हमेशा माना है कि नाम ऐसा होना चाहिए जो हम सबमें गर्व पैदा करे। हम भारतीय हैं, इंडिया नाम हमें अंग्रेजों ने दिया था और इसे आधिकारिक रूप से 'भारत' करने का समय आ गया है। मैं BCCI से अपील करूंगा कि इस वर्ल्ड कप में हमारे खिलाड़ियों के सीने पर भारत लिखा हो।