21 वर्षीय अंसार शेख बने सबसे कम उम्र के आईएएस अफसर


संवाददाता, द भारत स्टेटस।  सभी जानते हैं कि एक आईएएस बनने का सफर कितनी कठिनाइयों से भरपूर रहता है, इसके लिए यूपीएससी की परीक्षा जिसे दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में गिना जाता है उसे क्लियर करना पड़ता है। काफी बड़ी आयु के लोग भी इस एग्जाम को देते हैं, और कई जवान भी। वहीं 21 वर्षीय एक युवक, जिनका नाम अंसार शेख है उन्होंने इस कड़ी परीक्षा को पास किया है और अब सबसे कम उम्र के आईएएस अफसर में से एक बन गए हैं। 

उनका मानना है कि बस इस मुश्किल परीक्षा के लिए आपकी स्ट्रेटेजी वैसी ही होनी चाहिए. वो रोज़ाना 12 घंटे पढ़ाई को देते थे. वह पढ़ाई के दौरान बीच बीच में ब्रेक भी लेते थे, ताकि उनका माइंड फ्रेश रहे रहे। UPSC की तैयारी उन्होंने परीक्षा देने के काफी साल पहले शुरू कर दी थी. 6 महीनों में, शेख ने अपने ऑप्शनल सब्जेक्ट पॉलिटिकल साइंस की तैयारी पर पूरा फोकस किया था।

दूसरे 6 महीनों में उन्होंने जनरल स्टडीज के पेपर की तैयारी की थी. फिर उन्होंने रिवीजन और यूपीएससी मेंस पेपर के बचे हुए टॉपिक्स को पूरा किया था. केवल 9 महीनों में अंसारी ने प्री परीक्षा की तैयारी कर ली. उसके बाद अगले 100 दिनों में उन्होंने मेन्स एग्जाम की तैयारी की और जी-जान लगाकर मेहनत किया. मेन्स के बाद उन्होंने 40 दिन यूपीएससी इंटरव्यू की तैयारी की और नतीजा सबके सामने था।