थाना उसावा के नवीगंज में आज स्कूली वैन की ट्रक से हुई भीषण टक्कर, 6 बच्चों की हुई मौत।

बदायूं, उत्तर प्रदेश। आज उसावा थाने के नवीगंज में स्कूल वैन की भीषण टक्कर हुई, जिसमें ड्राइवर सहित कई स्कूली छात्रों की जान चली गई और कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर बच्चों को जिला अस्पताल बदायूं लाया गया, जिला अस्पताल बदायूं से एक बच्चे की ज्यादा हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज मे रेफर किया गया। उस छात्र का नाम मानव सिंह, पिता का नाम अवधेश कुमार, उम्र 9 वर्ष है। जो कक्षा एक का छात्र था जो स्कूली वैन में बैठा हुआ था। बच्चा तथा ड्राइवर लाभारी का रहने वाला है और उसका बच्चा भी एनसी क्लास में पढ़ता था जिसका नाम हर्षित था। ड्राइवर और उसका बच्चा हर्षित दोनों मौके पर ही खत्म हो गए थे अवधेश कुमार ने बताया कि उस स्कूली बाहन में कई गांव के बच्चे लभारी गियोति वगोरा गूरा नगरिया आदि गांव के करीब 17 बच्चे बैठे हुए थे और यह भीषण टक्कर सत्यदेव इंटर कॉलेज की बस से हुई जिसमें कई बच्चों की जान चली गई।