अब सिर्फ सिटी में ही नहीं, बरेली से आंवला तक चलेंगी एसी बसें
आंवला बरेली में दौड़ने वाली एसी सिटी बसें अब सिर्फ सिटी में ही नहीं बल्कि और दूरी के लिए भी शुरू हो गई हैं। इलेक्ट्रिक बसों का बरेली से आंवला के लिए संचालन शुरू हो गया है, और अब लोगों को शहर तक जाने के लिए दिक्कत कम होगी। शनिवार को कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने रोडवेज से बस को हरी झंडी दिखाई, और दो शिफ्ट में बस चलाई जाएंगी। बस का किराया आंवला से बरेली के चौपला तक 55 रुपए रखा गया है। जिसके कारण अब प्राइवेट बस वालों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है, उन्होंने अपना किराया भी अब कम कर दिया है।
बसें सुबह 7 बजे से शुरू होकर रात के 10 बजे तक चलेंगी, और तकरीबन हर आधे घंटे में बस होगी। लंबे समय से लोगों के द्वारा अधिकारियों को कई ज्ञापन सौंपे जा चुके थे, लेकिन हर बार उन्हें बातें बता कर टाल दिया जाता था। लोग इस बस के चलने से अब काफी खुश हैं, और उसका भरपूर प्रयोग भी कर रहे हैं।