एलोन मस्क का बड़ा एलान: ट्विटर चलाना है तो ये सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा


ट्विटर/X के अध्यक्ष एलोन मस्क ने जल्दी में एक एलान किया है, जिसके तहत अब ट्विटर चलाने के लिए यूजर्स को देने पड़ेंगे रुपए। और ये सब्सक्रिप्शन सिर्फ 1$ की ही होगी। हालांकि इसका असर पुराने अकाउंट्स पर नहीं पड़ेगा, ये सिर्फ ट्विटर के नए यूजर्स के लिए लागू की जाएगी।

इससे पहले ही ट्विटर ने प्रीमियम सर्विस लागू की थी, जिसमें यूजर्स को 8$ के हिसाब ब्लू टिक की सब्सक्रिप्शन थी। और इस योजना के अंतर्गत, हर कोई ट्विटर पर ब्लू टिक की सुविधा का आनंद ले सकता है। और अब एलोन ने इस योजना का भी ऐलान किया है। 

एलोन मस्क ने कहा है कि ऐसा सिर्फ उन्होंने ट्विटर से बॉट हटाने के लिए किया है, और इस मिशन का नाम भी उन्होंने इसी विषय पर रखा है। पुराने यूजर्स पर अभी इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा और वो बिना किसी परेशानी के ट्विटर का आनंद ले सकेंगे।