कई लोगों के लिए नौकरियां भी लेकर आ रहा है श्रीराम मंदिर
संवाददाता, अयोध्या श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य लगातार ही चल रहा है, और अभी जल्दी में ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी राम मंदिर क्षेत्र का भ्रमण किया और काम कर रहे सभी अधिकारियों की तारीफ की। और अब श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के द्वारा मंदिर में पुजारियों के लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जा रही है, इसके लिए उन्होंने आवेदन मांगे हैं। इच्छुक अभ्यर्थी इसके लिए अपना नामांकन करा सकते हैं। आवेदन के लिए अंतिम तारीख आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर 2023 है.. 6 महीने की दी जाएगी ट्रेनिंग चयनित व्यक्तियों को प्रवेश परीक्षा देनी होगी. फिर उन्हें 6 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी. विशेष ट्रेनिंग के बाद पुजारी की नियुक्ति होगी. ट्रेनिंग के दौरान 2000 रुपए महीने दिए जाएंगे. बता दें कि रामलला की पूजा-अर्चना वैष्णव मत के रामानंदीय परंपरा से होती है. ऐसे में अर्चक का आवेदन करने वाले को गुरुकुल शिक्षा प्राप्त और रामानंदीय परंपरा से दीक्षा लिया हुआ होना चाहिए. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने पुजारी के पदों के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. अयोध्या क्षेत्र के उम्मीदवारों को दी जाएगी प्राथमिकता ट्रस्ट ने जो नोटिफिकेशन जारी किया उसके मुताबिक पुजारी पदों के लिए अयोध्या क्षेत्र के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी. ट्रेनिंग के दौरान पुजारी के रहने-खाने की व्यवस्था की जाएगी. आवेदकों की उम्र सीमा 20-30 साल के बीच होनी चाहिए. वो देश के किसी भी हिस्से के हो सकते हैं. इच्छुक व्यक्ति श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उत्कृष्ट अर्चकों की तैनाती राम मंदिर में की जाएगी।