भारत सरकार ने क्या भेजा, आपको भी आया ऐसा EMERGENCY ALERT?
भारत आज भारत सरकार अपने इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम को टेस्ट कर रही है। इस सिस्टम को टेस्ट करने के लिए सरकार ने एक मैसेज भेजा है, जो देशभर के कई यूजर्स के स्मार्टफोन पर आया है। देशभर में बहुत से यूजर्स को इमरजेसी अलर्ट के नाम से ये मैसेज आया है। इस मैसेज को तेज बीस साउंड के साथ भेजा गया, जो Emergency Alert: Severe फ्लैश के साथ आया है।
इस अलर्ट का उद्देश्य ये है कि कभी भी अगर प्राकृतिक आपदा आती है तो आपको इसके माध्यम से सूचित कर दिया जा सकेगा और पूरे देश भर के नागरिकों को इससे खतरे के बारे में अलर्ट दे दिया जाएगा।