आपका The India Status अब बन गया है The Bharat Status
भारत में हुई G20 की मीटिंग में होने से पहले, माननीय राष्ट्रपति महोदया के रात्रि भोज निमंत्रण पत्र पर "President Of India" के जगह "President of Bharat" के लिखे जाने के बाद से इंडिया बनाम भारत का विवाद शुरू हुआ था, जिसे बाद में आधिकारिक नाम घोषित कर दिया गया है।
इसी के चलते अब हम भी अपने पोर्टल का नाम, The India Status से The Bharat Status रखने का फैसला लिया है। चैनल के संस्थापक, नरेंद्र श्रीवास्तव द्वारा ये निर्णय लिया गया है, उनका कहना है कि हम अपने देश की खबर दिखाते हैं, और चैनल का पुराना नाम भी देश के नाम पर रखा गया था। लेकिन अब आधिकारिक तौर पर ये अब भारत हो चुका है, तो हम भी अपने चैनल का नाम भी बदल रहे हैं।