उत्तर प्रदेश में ये जिला बनने जा रहा है, प्रदेश का सबसे बड़ा हब।


उत्तर प्रदेश। जानकारी के अनुसार नोएडा शहर को सबसे बड़े कमर्शियल हब के रुप में विकसित किया जाएगा। इस इलाके में 60 प्रतिशत एरिया को कमर्शियल हब के रुप में विकसित करने का प्लान बनाया जा रहा है। ऐसे में में बड़े ऑफिस और प्रोपर्टी निवेश के लिए एक बेहतर विकल्प बन जाएगा। 

नोएडा का अभी तक का सबसे बड़ा कमर्शल हब सेक्टर-18 माना जाता है, लेकिन भविष्य में सेक्टर-140 नोएडा का सबसे बड़ा कमर्शल हब बनेगा। इस सेक्टर के विकास की जो प्लानिंग की गई है, उसमें 60 प्रतिशत एरिया कमर्शल हब प्रॉजेक्ट के रूप में विकसित किया जाएगा। 

यहां तमाम तरह के कोचिंग सेंटर से लेकर दुकानें, ऑफिस स्पेस आदि तरह के विकल्प रहेंगे। अभी सेक्टर-18 में पूरे एनसीआर से लोग आते हैं, लेकिन पार्किग की दिक्कत और कंजस्टेड होने की वजह से यहां तमाम दिक्कतें लोगों को आती हैं, लेकिन सेक्टर-140 में ऐसा नहीं होगा। यहां पर जो भी कमर्शल प्रॉजेक्ट आएंगे उनके बायलॉज काफी मंथन के बाद अथॉरिटी ने बनाए हैं।

• निवेश के लिए बेहतर विकल्प होगा सेक्टर 140 
• स्टार्टअप्स का होगा हब 
• प्रॉपर्टी निवेश में होगा फायदा