योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी में रोडवेज बस में महिलाओं को मुफ्त यात्रा
उत्तर प्रदेश। आने वाले लोकसभा चुनाव के बारे में सोचते हुए योगी सरकार देने जा रही है अनोखा तोहफा। इन लोगों को मिल सकेगी रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा। भाजपा सरकार ने 2022 विधानसभा चुनाव के पहले संकल्प पत्र में ये दावा किया था, कि रोडवेज बसों में 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को मुफ्त यात्रा। परिवहन निगम में नई बसें खरीदने के लिए 100 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि इस योजना के माध्यम से लगभग 85 हजार महिलाएं लाभान्वित हो सकेंगी, और इसपर सालाना 250 से 300 करोड़ तक खर्च होने के आसार। दिव्यांगजनों की तरह ही इस योजना का लाभ महिलाओं को मिलेगा और इसकी प्रतिपूर्ति महिला कल्याण विभाग द्वारा की जाएगी।