संसद में घुसपैठ के मामले पर पुलिस ने कहा, नहीं बता सकते साजिश का मकसद।


संसद भवन, नई दिल्ली। हाल ही में संसद भवन में सुरक्षा में हुई चूक के कारण हुई घटना के मास्टरमाइंड ललित झा को 7 दिन पुलिस हिरासत में भेज दिया है। दिल्ली पुलिस ने उसे शुक्रवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया था। यहां दिल्ली पुलिस ने 15 दिन की रिमांड की मांग की थी। हालांकि अदालत ने सात दिन की रिमांड दी।  

विशेष न्यायाधीश हरदीप कौर ने झा को दिल्ली पुलिस की हिरासत में भेज दिया। अदालत ने दिल्ली पुलिस द्वारा दाखिल उस अर्जी पर यह आदेश पारित किया, जिसमें ललित झा को 15 दिन के लिए हिरासत में दिए जाने का अनुरोध किया गया था।

इस दौरान पुलिस ने कहा कि इस साजिश के पीछे का मकसद भी बताया है लेकिन हम इसे कोर्ट में नहीं बता सकते। हम देखना चाहते हैं कि उनके दावों और कबूलनामे कितने सही है। साथ में ये भी पता लगाना है कि सभी आरोपी एक दूसरे के संपर्क में कैसे आए।

दिल्ली पुलिस ने कहा, सबूत इकट्ठा करने के लिए कई राज्यों में जाना है। साजिश के लिए जिन मोबाइल का इस्तेमाल किया गया, उन्हें भी रिकवर करना है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि ललित झा को गुरुवार रात को गिरफ्तार किया गया था और उसके बाद उससे पूछताछ भी की गई।