अब देसी पेमेंट ऐप का होगा बोलबाला, Google Pay को टक्कर देने आ रहा Tata Pay
द भारत स्टेटस, टेक्नोलॉजी। देश के सबसे बड़े समूह में से एक, टाटा ग्रुप अब पेमेंट एप्लीकेशन में एंट्री लेने वाली है। Tata Pay को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से 1 जनवरी को एग्रीगेटर लाइसेंस भी मिल गया है। Tata Pay, टाटा कंपनी की डिजिटल इकाई Tata Digital का हिस्सा है। इसी के माध्यम से कंपनी डिजिटल बिजनेस करती है।
इससे पहले भी टाटा ग्रुप ने प्रीपेड पेमेंट (मोबाइल वॉलेट) में हाथ आजमाया था, लेकिन इसका रिस्पॉन्स नहीं मिला था। डिजिटल पेमेंट स्टार्टअप के फाउंडर ने कहा, 'पेमेंट एग्रीगेटर लाइट के साथ, टाटा सब्सिडियरी एंटीटीज के साथ सभी ecommerce ट्रांजैक्शन कर सकता है और ये फंड्स को मैनेज करने में काफी मदद भी करेगा।'